
आदित्य बिड़ला फैशन (Aditya Birla Fashion) ने अपना पहला स्टोर खोला है।
कंपनी ने अपना पहला स्टोर श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में सॉफ्टलॉजिक होल्डिंग्स के साथ मिल कर खोला है। सॉफ्टलॉजिक होल्डिंग्स श्रीलंका के सबसे महत्वपूर्ण गतिशील कंपनियों के संगठन में से एक है।
बीएसई में आदित्य बिड़ला फैशन का शेयर मंगलवार के 151.55 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 154.00 रुपये पर खुला है। हल्की बढ़त के साथ शुरुआत के बाद शुरुआती कारोबार में ही इसमें गिरावट का रुख शुरू हुआ। करीब पौने 11 बजे इसमें बढ़त शुरू हुई। लगभग 12.20 बजे कंपनी का शेयर 1.25 रुपये या 0.82% की मामूली बढ़त के साथ 152.80 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर ऊपर की ओर 263.00 रुपये तक चढ़ा और नीचे की ओर 124.00 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2016)
Add comment