
श्री रामा न्यूजप्रिंट के शेयर में गिरावट है।
कंपनी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 4.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 4.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। सालाना आधार पर कंपनी की आय 66.54 करोड़ रुपये के मुकाबले 39.63% बढ़ कर 92.91 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में श्रीरामा न्यूजप्रिंट के शेयर शुक्रवार को 26.75 रुपये पर खुले। दोपहर तक के कारोबार में यह शेयर 27 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 25.10 रुपये तक फिसला। अपरह्न करीब 1.11 बजे कंपनी के शेयर 2 रुपये या 7.16% की कमोजरी के साथ 25.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 सितंबर 2016)
Add comment