वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में लायकॉस इंटरनेट का लाभ 4.03% बढ़ कर 94.34 करोड़ रुपये हो गया है।
कंपनी के लाभ में तिमाही दर तिमाही 12.27% की वृद्धि हुई है। सालाना आधार पर कंपनी की आय 6.67% बढ़ कर 531.83 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी की आय तिमाही आधार पर 12.22% बढ़ी है। कंपनी के डिजिटल मार्केटिंग खंड की आय 8.78% बढ़ कर 422.85 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले तिमाही के मुकाबले इस खंड की आय में 16.63% की वृद्धि हुई है। कंपनी का एबिटा 4.35% बढ़ कर 160.86 करोड़ रुपये हो गया है और तिमाही दर तिमाही कंपनी का एबिटा 12.61% बढ़ा है। बीएसई में लायकॉस इंटरनेट के शेयर सोमवार को 0.57 रुपये या 4.75% की कमजोरी के साथ बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 11.90 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 11.40 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2016)
Add comment