वेलस्पन इंटरप्राइजेज (Welspun India) ने कहा है कि कंपनी ने वेलस्पन रिन्युएबल्स एनर्जी में अपनी इक्विटी हिस्सेदारी बेच दी है।
वेलस्पन इंटरप्राइजेज ने अपनी पूरी 13.66% हिस्सेदारी टाटा पॉवर की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टाटा पॉवर रिन्युएबल एनर्जी बेच दी है। वेलस्पन रिन्युएबल्स एनर्जी भारत में सबसे बड़ा ऑपरेटिंग सोलर पोर्टफोलियो है, जो भारत के 10 शहरों में फैला हुआ है।
बीएसई में वेलस्पन इंटरप्राइजेज का शेयर बुधवार के 65.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 64.80 रुपये पर खुला और 60.60 रुपये के निचले स्तर गिरा। करीब 12.50 बजे कंपनी का शेयर 3.70 रुपये या 5.66% की कमजोरी के साथ 61.65 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 70.40 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 43.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2016)
Add comment