अच्छे तिमाही नतीजों के बाद सनटेक रियल्टी के शेयर में बढ़त है।
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी का लाभ सातगुना बढ़ कर 60.12 करोड़ रुपये हो गया है। जो पिछले साल की समान अवधि में 6.95 करोड़ रुपये रहा था। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की आय 53.37 करोड़ रुपये से बढ़ कर 524.52 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में सनटेक रियल्टी के शेयर आज गुरुवार को शानदार बढ़त के साथ 271 रुपये पर खुले। तेजी के इस मौहाल में यह शेयर 275 रुपये तक ऊपर चढ़ा जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। दोपहर करीब 1.33 बजे कंपनी के शेयर 7.85 रुपये या 3.09% की मजबूती के साथ 262.30 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 1601.76 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 50 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2016)
Add comment