एमओआईएल (MOIL) 3,48,12,196 इक्विटी शेयरों की वापस खरीद करेगी।
कंपनी के बायबैक प्रस्ताव की प्रबंधक आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स ने एमओआईएल के सभी शेयरधारकों के सामने कंपनी के 10 रुपये मूल कीमत वाले इक्विटी शेयरों को 248 रुपये प्रति शेयर की दर से वापस खरीदने का प्रस्ताव दिया है, जो 19 सितंबर 2016 को खुलकर 30 सितंबर 2016 को बंद होगा।
बीएसई में एमओआईएल का शेयर बुधवार के 249.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 251.15 रुपये पर खुला और 247.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 2.55 रुपये या 1.02% की गिरावट के साथ 247.20 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 284.10 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 180.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2016)
Add comment