खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें रिलायंस इन्फ्रा, इडेलवाइज फाइनेंशियल, डॉ रेड्डीज, डॉ रेड्डीज और केपीआर मिल्स शामिल हैं।
रिलायंस इन्फ्रा : कंपनी ट्रस्ट फंड, इंविट, आरईआईटी और अन्य वैकल्पिक फंड तैयार करेगी।
भारत रसायन : कंपनी के तिमाही लाभ में शानदार 76.8% की बढ़त हुई है।
इडेलवाइज फाइनेंशियल : इडेलवाइज फाइनेंशियल की साथी कंपनी इडेलवाइज असेट रिकंस्ट्रक्शन इसकी सहायक कंपनी बन गयी है।
एचपीसीएल : कंपनी के बोनस शेयर कारोबार के लिए उपलब्ध हो गये हैं।
करुर वैश्य बैंक : बैंक अपने 10 रुपये वाले शेयरों को प्रति 2 रुपये वाले शेयरों में उप-विभाजित करेगी।
आईसीआरए : कंपनी आईसीआरए टेक्नो एनालिटिक्स में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी।
केपीआर मिल्स : कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 05 अक्तूबर को होगी, जिसमें शेयरों के उप-विभाजन पर चर्चा की जायेगी।
डॉ रेड्डीज : कंपनी ने अमेरिका में पैरीकॉस्टोल इंजेक्शन को बाजार में उतारा है।
मंगलम सीमेंट : कंपनी ने अलीगढ़ स्थित नयी सीमेंट ग्राइन्डिंग इकाई में कमर्शियल उत्पादन की शुरुआत कर दी है।
जीटीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर : कंपनी लेनदारों से ऋण को इक्विटी में बदलने के लिए कह सकती है। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2016)
Add comment