गुजरात अल्कलीज ने इजराइल की कंपनी के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने यह करार दाहेज में संयंत्र की स्थापना के लिए इजराइल की बेटमैन एडवांस टेक्नोलीजज के साथ करारा किया है। । कंपनी ने 300 करोड़ रुपये के अनुमानित लागत के साथ फूड ग्रेड फॉस्फोरिक एसिड संयंत्र की स्थापना की है। इ इस संयंत्र का परिचालन वित्त वर्ष 2019-20 के दूसरी तिमाही में शरू होने की संभावना है। बीएसई में गुजरात अल्कालीज के शेयर आज बुधवार को गिरावट के साथ 331 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 339.40 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 329 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.27 बजे कंपनी के शेयर 334.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 सितंबर 2016)
Add comment