
एमओआईएल (Moil) ने कहा है कि कंपनी इक्विटी शेयरों की वापस खरीद करेगी।
कंपनी ने टेंडर ऑफर के जरिए अपने वर्तमान शेयरधारकों से कंपनी के 10 रुपये मूल कीमत के 3,48,12,196 इक्विटी शेयरों को 248 रुपये प्रति शेयर की दर से शेयरों को वापस खरीदने करने का निर्णय लिया है।
बीएसई में एमओआईएल का शेयर शुक्रवार के 250.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की कमजोरी के साथ 250.10 रुपये पर खुला और 247.25 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 3.05 रुपये या 1.22% की कमजोरी के साथ 247.80 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 284.10 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जबकि 180.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2016)
Add comment