एमओआईएल (MOIL) 372.701 हेक्टर जमीन मिली है।
कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कि 27 जुलाई 2016 को की गयी घोषणा के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने अब कंपनी के पक्ष में मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में स्थित 372.701 हेक्टर क्षेत्र आरक्षित करने की अधिसूचना जारी की है। यह क्षेत्र कंपनी की वर्तमान बालाघाट माइन के नजदीक है।
बीएसई में एमओआईएल का शेयर बुधवार के 260.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 260.65 रुपये पर खुला। बढ़त के साथ शुरुआत के बाद एमओआईएल का शेयर 293.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जो इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर भी है। कारोबार के अंत में यह 24.35 रुपये या 9.35% की शानदार मजबूती के साथ 284.75 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 06 अक्तूबर 2016)
Add comment