मंगलवार को डॉ रेड्डीज लैब (Dr. Reddys Lab) के निदेशक मंडल की नामांकन, नियंत्रण तथा मुआवजा समिति की बैठक हुई।
इस बैठक में समिति ने 5 रुपये प्रति वाले 496 स्टॉक विकल्पों को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना-2002 के तहत मान्य किया है।
बीएसई में डॉ रेड्डीज लैब का शेयर मंगलवार के 3,308.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 3,335.00 रुपये पर खुला है। मजबूत शुरुआत के बाद आज कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट जारी रही है। करीब 1.10 बजे कंपनी का शेयर 79.10 रुपये या 2.39% की कमजोरी के साथ 3,229.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2016)
Add comment