वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में वर्धमान टेक्सटाइल्स (Vardhman Textiles) के तिमाही लाभ में 180.05% की बढ़त हुई है।
कंपनी का लाभ 171.93 करोड़ रुपये से बढ़ कर 481.50 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी की आमदनी भी 1,397.77 करोड़ रुपये से 4.37% बढ़ कर 1,458.92 करो़ड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में वर्धमान टेक्सटाइल्स का शेयर मंगलवार के 1,057.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,065.00 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में 1,086.60 रुपये के उच्च स्तर त चढ़ने के बावजूद जल्दी ही यह 1,058.00 रुपये तक गिरा और अंत तक एक दायरे में कारोबार करता रहा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 3.30 रुपये या 0.31% की मामूली गिरावट के साथ 1,060.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2016)
Add comment