
वी-गार्ड इंडस्ट्रीज (V-Guard Industries) ने इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं।
कंपनी के निदेशक मंडल ने 27 फरवरी को हुई अपनी बैठक में कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत 1 रुपये मूल कीमत के 8,71,766 इक्विटी शेयर आवंटित किये।
बीएसई में वी-गार्ड इंडस्ट्रीज का शेयर गुरुवार के 213.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 213.50 रुपये पर खुला। करीब सवा 2 बजे यह 1.80 रुपये या 0.85% की मजबूती के साथ 214.80 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 226.00 रुपये और निचला स्तर 213.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 फरवरी 2017)
Add comment