पिरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) ने 300 करोड़ रुपये निवेश किये हैं।
कंपनी ने यह निवेश कोयम्बटूर आधारित ऑटो कंपोनेंट कंपनी इंडो शेल में किया है। हीरो मोटोकॉर्प, फोर्स मोटर्स और होंडा सहित 55 से अधिक ग्राहकों वाली इंडो शेल इस धनराशि के जरिये अपने बैंक ऋण का पुनर्वित्तीयन करेगी।
बीएसई में पिरामल एंटरप्राइजेज का शेयर गुरुवार के 1,835.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 1,838.00 रुपये पर खुला, मगर शुरुआती कारोबार में ही नीचे की ओर 1,820.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला गया। करीब 11 बजे कंपनी के शेयर में 9.20 रुपये या 0.50% की हल्की बढ़त के साथ 1,844.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 मार्च 2017)
Add comment