इंडियाबुल्स वेंचर्स (Indiabulls Ventures) की सालाना आम बैठक 06 मई को होगी।
उस बैठक में अन्य मामलों के साथ ही वरीयता के आधार पर 58.40 रुपये प्रति शेयर की दर से 2 रुपये मूल कीमत के कुल 22,69,750,000 रुपये के 38,865,582 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर जारी करने के विशेष प्रस्ताव पर भी चर्चा की जायेगी।
बीएसई में इंडियाबुल्स वेंचर्स का शेयर 70.65 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज मामूली मजबूती के साथ 71.40 रुपये पर खुला। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयर में 3.50 रुपये या 4.95% की मजबूती के साथ 74.15 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2017)
Add comment