वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की इसी तिमाही में पर्सिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) के शुद्ध लाभ में 11% और कुल आय में 2.5% की गिरावट आयी है।
कंपनी का शुद्ध मुनाफा 81.8 करोड़ रुपये के मुकाबले 72.7 करोड़ रुपये और आमदनी 745.5 करोड़ रुपये से घट कर 727.1 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा कंपनी का एबिटा 118.6 करोड़ रुपये से बढ़ कर 130.2 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 15.9% से बढ़ कर 17.9% रहा।
बीएसई में पर्सिस्टेंट सिस्टम्स का शेयर मंगलवार के 567.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 570.00 रुपये पर खुला और 581.10 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 11.20 कंपनी का शेयर 11.50 रुपये या 2.03% की बढ़त के साथ 579.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2017)
Add comment