वित्त वर्ष 2016-17 में वर्धमान टेक्सटाइल्स (Vardhman Textiles) ने 1,001.60 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया।
इसके मुकाबले गत वित्त वर्ष में कंपनी 676.48 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। वहीं वर्धमान टेक्सटाइल्स की कुल सालाना आमदनी 5,854.93 करोड़ रुपये के मुकाबले 6,295.86 करोड़ रुपये रही। इस प्रकार कंपनी के वार्षिक मुनाफे में 48.02% और आमदनी में 7.53% वृद्धि हुई। हालाँकि कंपनी का तिमाही लाभ 225.75 करोड़ रुपये से 16.30% घट कर 188.94 करोड़ रुपये रह गया, जबकि इसकी तिमाही आमदनी 1,539.24 करोड़ रुपये से 4.02% अधिक 1,601.13 करोड़ रुपये हो गयी।
आज बीएसई में वर्धमान टेक्सटाइल्स का शेयर 1,287.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 1,294.00 रुपये पर खुला। 1,307.00 रुपये के उच्च स्तर को छूने के बाद करीब 12.55 बजे कंपनी के शेयर में 5.45 रुपये या 0.42% की बढ़त के साथ 1,293.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 19 मई 2017)
Add comment