पिरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) की सहायक पिरामल फाइनेंस ने एसीएमई सोलर होल्डिंग्स को ऋण देने की मंजूरी दे दी।
खबरों के अनुसार कंपनी एसीएमई सोलर होल्डिंग्स को 700 करोड़ रुपये बतौर ऋण देगी। एसीएमई इस धन का इस्तेमाल सौर तथा बिजली परिवहन कारोबार के अलावा अपनी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए करेगी। बीएसई में पिरामल एंटरप्राइजेज का शेयर 2,819.10 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 2,835.00 रुपये पर खुला और 2,896.00 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुँचा। करीब 1.50 बजे यह 60.90 रुपये या 2.16% की तेजी के साथ 2,882.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2017)
Add comment