जीएम ब्रेवरीज (GM Breweries) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिये हैं।
कंपनी को जनवरी-मार्च 2016 में 12.6 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की तुलना में चालू वर्ष की समान अवधि में 18.9% की गिरावट के साथ 10.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। हालाँकि इस दौरान कंपनी का कुल राजस्व 89 करोड़ रुपये से 6.1% बढ़ कर 94.5 करोड़ रुपये रहा। इसके बाद बीएसई में जीएम ब्रेवरीज का शेयर 467.85 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज कमजोरी के साथ 450.00 रुपये पर खुला है। सुबह करीब पौने 10 बजे यह 9.15 रुपये या 1.96% की कमजोरी तेजी के साथ 458.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 07 जुलाई 2017)
Add comment