सालाना आधार पर 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में मंगलम सीमेंट (Mangalam Cement) का शुद्ध मुनाफा 46.4% कम रहा।
पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में प्राप्त हुए 22.58 करोड़ रुपये के मुकाबले इसका मुनाफा 12.10 करोड़ रुपये रह गया। वहीं कंपनी का राजस्व 260 करोड़ रुपये के मुकाबले 12.8% बढ़त के साथ 293.2 करोड़ रुपये और एबिटा 15.9% की गिरावट के साथ 40.40 करोड़ रुपये रह गया। बीएसई में मंगलम सीमेंट का शेयर 375.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हरे निशान में 380.00 रुपये पर खुला तो सही, मगर कमजोर तिमाही नतीजों के कारण इसका रुख नीचे की ओर रहा। करीब पौने 1 बजे यह 8.45 रुपये या 2.25% की कमजोरी के साथ 366.80 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2017)
Add comment