
वी-गार्ड (V-Guard) ने 10 रुपये प्रति वाले 6,72,047 इक्विटी शेयरों (49.43% हिस्सेदारी) का अधिग्रहण किया है।
वी-गार्ड ने यह हिस्सेदारी जीयूटीएस इलेक्ट्रो मेक की खरीदी है, जिसके लिए कंपनी के निदेशक बोर्ड ने मार्च में ही मंजूरी दे दी थी। दूसरी ओर बीएसई में वी-गार्ड का शेयर सोमवार के 178.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 179.95 रुपये पर खुला। हरे निशान में खुलने के फौरन बाद इसमें एक तीखी गिरावट दर्ज की गयी, मगर जल्द ही इसने बढ़त भी हासिल की। करीब 11.20 बजे यह 1.75 रुपये या 0.98% की बढ़त के साथ 179.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2017)
Add comment