एचसीएल टेक (HCL Tech) यूके आधारित ईटीएल फैक्ट्री का अधिग्रहण करेगी।
डैटा ऑटोमेशन प्लैटफॉर्म कंपनी ईटीएल फैक्ट्री एक डैटावेव के रूप में संचालन करती है। उधर बीएसई में एचसीएल टेक का शेयर मंगलवार के 859.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हरे निशान में 868.00 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार में 871.45 रुपये का उच्च स्तर छूने के बाद सुबह 10.35 बजे कंपनी का शेयर 2.90 रुपये या 0.34% की बढ़त के साथ 862.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 सितंबर 2017)
Add comment