स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स (Speciality Restaurants) को 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में 15.8 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
इसके मुकाबले पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी को 5.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस दौरान स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स का शुद्ध राजस्व 8.1% की गिरावट के साथ 72.2 करोड़ रुपये रह गया, जबकि 0.14 करोड़ रुपये के एबिटा के मुकाबले इस बार 2.04 करोड़ रुपये का एबिटा घाटा रहा।
उधर बीएसई में स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स का शेयर सोमवार के 123.60 रुपये के बंद स्तर की तुलना में कमजोरी के साथ 120.00 रुपये पर खुला। करीब पौने 11 बजे यह 5.10 रुपये या 4.13% की कमजोरी के साथ 118.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2017)
Add comment