इंडियाबुल्स वेंचर्स (Indiabulls Ventures) की सहायक कंपनी आईवीएल फाइनेंस ने एक नयी मोबाइल ऐप्प विकसित की है।
आईवीएल फाइनेंस ने नये ग्राहकों को तत्काल व्यक्तिगत ऋण मुहैया करने के लिए ऐप्प पेश की है। यह इस तरह की पहली ऐप्प है जिसके जरिये 3 मिनट में व्यक्तिगत ऋण पहुँचाया दिया जायेगा। इस ऐप्प की महत्वपूर्ण चीज उपभोक्ता का विशिष्ट आधार नंबर है जो उसके बैंक बैंक और पैन नंबर से जुड़ा होगा। कल से इस ऐप्प की शुरुआत होगी और जल्द ही इसे पूरे भारत में पहुँचाया जायेगा।
उधर बीएसई में इंडियाबुल्स वेंचर्स का शेयर का 283.95 रुपये के पिछले बंद के भाव के मुकाबले 288.65 रुपये पर खुला और 292.90 रुपये के शिखर तक चढ़ा। इसके बाद करीब सवा 3 बजे इंडियाबुल्स वेंचर्स में 4.45 रुपये या 1.57% की बढ़ोतरी के साथ 288.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 12 अक्टूबर 2017)
Add comment