
पिछले कारोबारी साल की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शुद्ध लाभ में 25.4% बढ़त हुई।
कंपनी ने 413.16 करोड़ रुपये के मुकाबले 518 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया। इस दौरान वाहन कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,981 करोड़ रुपये से 9.8% बढ़ कर करोड़ रुपये रही। सालाना आधार पर ही समान समय में गुड़गाँव में स्थित आयशर मोटर्स का एबिटा 52.2% बढ़ कर 816 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 10.51% अधिक 37.7% रहा। उधर वित्तीय नतीजों की घोषणा के साथ ही कंपनी के शेयर में गिरावट आयी। इससे पहले आज कंपनी का शेयर बीएसई में 30,561.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 30,565.00 रुपये पर खुला और 30,960.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 3 बजे आयशर मोटर्स के शेयरों में 461.30 रुपये या 1.51% की कमजोरी के साथ 30,100.55 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2017)
Add comment