निजी क्षेत्र की प्रमुख अस्पताल श्रृंखला नारायण हृदयालय (Narayana Hrudayalaya) ने 500 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनायी है।
कंपनी इस निवेश के जरिये अपना विस्तार करते हुए अफ्रीका में कदम रखेगी। कंपनी आगे दिल्ली-एनसीआर और मुंबई जैसे उच्च मूल्य वाले बाजारों में प्रवेश करके अपनी घरेलू उपस्थिति को मजबूत करने की भी योजना बना रही है। दूसरी तरफ बीएसई में नारायण हृदयालय का शेयर 298.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 302.60 रुपये पर खुला है। सुबह 9.25 बजे यह 3.70 रुपये या 1.24% की मजबूती के साथ 302.60 रुपये पर ही है। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2017)
Add comment