एमओआईएल (Moil) ने मैंगनीज अयस्क की कीमतों में 5% की कटौती कर दी।
कंपनी ने मैंगनीज अयस्क की विभिन्न किस्मों में कटौती को 01 दिसंबर से लागू भी कर दिया है। हालाँकि इलेक्ट्रोलिटिक मैंगनीज डायऑक्साइड (ईएमडी) की कीमतों में परिवर्तन नहीं किया गया। वहीं फेर्रो मैंगनीज / फेर्रो मैंगनीज स्लैग और मैंगनीज अयस्क की कुछ चिन्हित किस्मों को एमएसटीसी के जरिये ई-नीलामी में बेचने को बरकरार रखा जायेगा।
उधर शुक्रवार को बीएसई में एमओआईएल का शेयर 12.80 रुपये या 5.19% की कमजोरी के साथ 233.90 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 285.50 रुपये और निचला स्तर 147.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2017)
Add comment