बेंगलुरु स्थित स्वास्थ्य सेवा प्रदाता नारायण हृदयालय (Narayana Hrudayalaya) ने हेल्थ सिटी कैमन की शेष 71.4% हिस्सेदारी का खरीदारी सौदा पूरा कर लिया है।
नारायण हृदयालय का हेल्थ सिटी कैमन में पहले से 28.6% हिस्सा था। एन्सेशन हेल्थ से खरीदारी सौदा पूरा होने से नारायण हृदयालय के पास इसकी 100% हिस्सेदारी हो गयी है। कंपनी ने सौदे के लिए 3.22 करोड़ डॉलर का हस्तांतरण 03 जनवरी को ही कर दिया था। परिणामस्वरूप हेल्थ सिटी कैमन, नारायण हृदयालय की 100% हिस्सेदारी वाली सहायक कंपनी बन गयी है।
उधर बीएसई में शुक्रवार को नारायण हृदयालय का शेयर 1.95 रुपये या 0.66% की कमजोरी के साथ 291.70 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 सप्ताहों का ऊपरी स्तर 349.00 रुपये और निचला स्तर 280.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 जनवरी 2018)
Add comment