वेलस्पन एंटरप्राइजेज (Welspun Enterprises) ने एमबीएल समूह (MBL Group) की तीन सड़क परियोजनाओं में 49% हिस्सेदारी खऱीद ली है।
कंपनी ने यह सौदा 23 करोड़ रुपये में पूरा किया है। वेलस्पन एंटरप्राइजेज 60 दिनों के भीतर एमबीएल समूह द्वारा मुहैया की गयी बैंक गारंटियों को चुकायेगी।
उधर बीएसई में वेलस्पन एंटरप्राइजेज का शेयर शुक्रवार को 2.75 रुपये या 1.55% की मजबूती के साथ 180.20 रुपये पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 198.00 रुपये तक चढ़ा, जबकि 60.35 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 20 जनवरी 2018)
Add comment