पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में इंडियाबुल्स वेंचर्स (Indiabulls Ventures) का मुनाफा 6 गुने से भी अधिक रहा।
कंपनी को 10.58 करोड़ रुपये की तुलना में 563.98% की बढ़त के साथ 70.25 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। साथ ही इसकी शुद्ध आमदनी भी 92.77 करोड़ रुपये से 157% बढ़ कर 238.42 करोड़ रुपये रही। बीएसई में इंडियाबुल्स वेंचर्स का शेयर 283.15 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 284.90 रुपये पर खुला। शानदार नतीजों के बावजूद 270.80 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 6.00 रुपये या 2.12% की कमजोरी के साथ 277.15 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2018)
Add comment