कोलगेट पामोलिव (Colgate Palmolive) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिये हैं।
पिछले कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में कमाये गये 127.82 करोड़ रुपये के मुकाबले कोलगेट पामोलिव का मुनाफा 33.50% की बढ़त के साथ 170.65 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा कंपनी की आमदनी 991.22 करोड़ रुपये के मुकाबले 4.27% की बढ़त के साथ 1,033.32 करोड़ रुपये, एबिटा 31.9% के इजाफे के साथ 282.40 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 286 आधार अंकों की बढ़ोतरी होकर 27.3% रहा। बीएसई में कोलगेट पामोलिव का शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सपाट 1,115.00 रुपये पर खुला और 1,135.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसके बाद कारोबार के अंतिम मिनटों में कोलगेट के शेयरों में 10.00 रुपये या 0.90% की तेजी के साथ 1,125.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2018)
Add comment