साल दर साल आधार पर एनएमडीसी (NMDC) के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मुनाफे में 48.95% की वृद्धि दर्ज की गयी है।
पिछले कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में 595.16 करोड़ रुपये के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में एनएमडीसी ने 886.53 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। मगर इसी बीच सरकारी कंपनी की शुद्ध आमदनी 2,497.86 करोड़ रुपये से 1.15% की मामूली गिरावट के साथ 2,469.03 करोड़ रुपये रह गयी। इसके अलावा एनएमडीसी का एबिटा 49.4% अधिक 1,466 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 2,010 आधार अंकों की बढ़त के साथ 59.4% हो गया।
दूसरी ओर बीएसई में एनएमडीसी का शेयर 137.45 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 138.10 रुपये पर खुला। मगर हरे निशान में शुरुआत के बाद इसमें गिरावट आयी। करीब 11.50 बजे यह 1.95 रुपये या 1.42% की कमजोरी के साथ 135.50 रुपये के स्तर पर है। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2018)
Add comment