कोलगेट पामोलिव (Colgate Palmolive) ने 21 मार्च 2018 को बतौर रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया है।
कंपनी ने यह तिथि चालू वित्त वर्ष के तीसरे अंतरिम लाभांश के भुगतान के लिए तय की है। बता दें कि कोलगेट पामोलिव 1 रुपये प्रति वाले शेयरों पर 5 रुपये के हिसाब से लाभांश देगी।
बीएसई में कोलगेट पामोलिव का शेयर शुक्रवार के 1,039.30 रुपये के बंद की स्तर की तुलना में आज 1,039.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 1,052.50 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। अंत में कंपनी का शेयर 4.70 रुपये या 0.45% की वृद्धि के साथ 1044.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2018)
Add comment