पिरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) की सहायक कंपनियों की विलय योजना को एनसीएलटी ने हरी झंडी दिखा दी है।
योजना के तहत पिरामल इंडस्ट्रीज (Piramal Enterprises) की दो सहायक कंपनियों, पिरामल फाइनेंस (Piramal Finance) औऱ पिरामल कैपिटल (Piramal Capital) का विलय शेयरधारकों सहित इसकी एक अन्य सहायक कंपनी पिरामल हाउसिंग फाइनेंस (Piramal Housing Finance) के साथ होगा।
उधर बीएसई में पिरामल एंटरप्राइजेज का शेयर शुक्रवार को 120.65 रुपये या 4.75% की मजबूती के साथ 2,661.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 3,064.55 रुपये और निचला स्तर 1,898.54 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 अप्रैल 2018)
Add comment