उपभोक्ता उत्पाद निर्माता कंपनी कोलगेट पामोलिव (Colgate Palmolive) ने 30 मई को बतौर रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया है।
कंपनी ने यह तिथि वित्त वर्ष 2017-18 के लिए अंतरिम लाभांश के भुगतान के लिए तय की है। गौरतलब है कि सोमवार 21 मई को कोलगेट पामोलिव का निदेशक मंडल अपनी बैठक में लाभांश की घोषणा कर सकता है।
उधर बीएसई में कोलगेट पामोलिव का शेयर शुकवार को 52 हफ्तों का शिखर (1,231.10 रुपये) छू कर अंत में 48.10 रुपये या 4.09% की तेजी के साथ 1,223.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का निचला स्तर 18 मई 2017 को 975.05 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 19 मई 2018)
Add comment