खबरों के अनुसार स्वतंत्र कमोडिटी सूचकांक एमसीएक्स (MCX) की प्रमुख बाजार सूचकांक एनएसई (NSE) के साथ विलय योजना पर वार्ता चल रही है।
खबर है कि दोनों कंपनियाँ इसी महीने जल्द से जल्द बाजार नियामक के पास आवेदन भी कर सकती हैं। जानकारों का मानना है कि विलय से एमसीएक्स और एनएसएई दोनों की इक्विटी तथा कमोडिटी में स्थिति मजबूत होगी। इस खबर का एमसीएक्स के शेयर पर अच्छा प्रभाव दिख रहा है।
बीएसई में एमसीएक्स का शेयर 719.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 735.10 रुपये पर खुला और 774.55 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 10.50 बजे के आस-पास यह 34.70 रुपये या 4.82% की बढ़ोतरी के साथ 754.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 मई 2018)
Add comment