दवा कंपनी अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) की नीदरलैंड में स्थित सहायक इकाई एजाइल फार्मा (Agile Pharma) ने कनाडाई कंपनी ऐपोटेक्स इंटरनेशनल (Apotex International) के साथ करार किया है।
करार के तहत इजाइल फार्मा, दवाई निर्माता और विक्रेता ऐपोटेक्स के पाँच यूरोपीय देशों में कारोबार और कुछ इन्फ्रास्ट्रक्चर का अधिग्रहण करेगी। इन देशों में नीदरलैंड के अलावा बेल्जियम, स्पेन, पोलैंड और चेक रिपब्लिक शामिल हैं। इस खरीदारी सौदे का मूल्य करीब 593 करोड़ रुपये (7.4 करोड़ यूरो) है।
उधर बीएसई में शुक्रवार को अरबिंदो फार्मा का शेयर 3.50 रुपये या 0.58% की कमजोरी के साथ 602.90 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 808.95 रुपये और निचला स्तर 527.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 जुलाई 2018)
Add comment