पिरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) ने 500 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी है।
कंपनी ने यह रकम प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके जुटायी है। कंपनी के निदेशक समूह की प्रशासनिक समिति ने आज हुई अपनी बैठक में यह फैसला लिया। 9% की कूपन दर वाले इन डिबेंचरों को एनएसई के होलसेल ऋण बाजार पर सूचीबद्ध किया जायेगा। इन डिबेंचरों का रिडम्प्शन 15 मई 2020 को होगा।
दूसरी तरफ बीएसई में पिरामल एंटरप्राइजेज का शेयर 2,288.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज लाल निशान में 2,276.00 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही शेयर में गिरावट आयी और यह करीब ढाई बजे तक एक सीमित दायरे में रहा। इसके बाद पिरामल एंटरप्राइजेज का शेयर हल्की बढ़त के साथ हरे निशान में आ सका। अंत में कंपनी का शेयर 1.20 रुपये या 0.05% की मामूली वृद्धि के साथ 2,289.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2018)
Add comment