आज पिरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) के शेयर भाव में 2.5% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।
दरअसल आज कंपनी के निदेशक समूह की प्रशासकीय समिति की बैठक 100 करोड़ रुपये के ओवरसब्सक्रिप्शन के साथ 400 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करने का निर्णय लिया गया। इन डिबेंचरों पर 9% की दर से ब्याज का भुगतान किया जायेगा। कंपनी इन्हें एनएसई के होलसेल ऋण बाजार पर सूचीबद्ध करेगी।
इस खबर का पिरामल एंटरप्राइजेज के शेयर पर सकारात्मक असर देखने को मिला है। बीएसई में पिरामल एंटरप्राइजेज का शेयर 2,050.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 2,028.70 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 2,112.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 55.65 रुपये या 2.71% की तेजी के साथ 2,106.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2018)
Add comment