प्रमुख एफएमसीजी कंपनी कोलगेट पामोलिव (Colgate Palmolive) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिये हैं।
पिछले कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में कमाये गये 170.65 करोड़ रुपये के मुकाबले कोलगेट पामोलिव का मुनाफा 12.6% की बढ़त के साथ 192.1 करोड़ रुपये रहा।
इसके अलावा कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,033 करोड़ रुपये के मुकाबले 6.4% अधिक 1,099 करोड़ रुपये, एबिटा 11% इजाफे के साथ 314.1 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन करीब 120 आधार अंकों की बढ़ोतरी के साथ 28.6% रहा।
कोलगेट पामोलिव के नतीजों को मात्रा वृद्धि से काफी लाभ मिला है। कंपनी की टूथपेस्ट मात्रा में 7% वृद्धि दर्ज की गयी। प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार कोलगेट पामोलिव के नतीजे अनुमानुसार रहे हैं।
दूसरी ओर बेहतर तिमाही नतीजों से कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई में कोलगेट पामोलिव का शेयर 1,306.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 1,319.35 रुपये पर खुला। 2 बजे तक दबाव में रहने के बाद नतीजों की घोषणा के साथ ही कंपनी के शेयर भाव में बढ़ोतरी हुई। अंत में यह 14.95 रुपये या 1.14% की वृद्धि के साथ 1,321.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2019)
Add comment