विविमेड लैब्स (Vivimed Labs) ने एक संयुक्त उद्यम में अपनी हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया है।
कंपनी की संयुक्त उद्यम में साझेदार स्ट्राइड्स फार्मा (Strides Pharma) है, जो कंपनी में विविमेड लैब्स की 50% हिस्सेदारी खरीदेगी। विविमेड लैब्स के निदेशक मंडल ने संयुक्त उद्यम में हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दे दी है। दोनों पक्षों के बीच हुए सौदे का मूल्य 75 करोड़ रुपये है, जिसे स्ट्राइड्स फार्मा के निदेशक मंडल ने भी हरी झंडी दिखा दी है।
करार के तहत स्ट्राइड्स फार्मा, विविमेड लाइफ साइंसेज में विविमेड लैब्स की शेष 50% हिस्सेदारी अधिग्रहित करेगी। साथ ही सिंगापुर में स्थित स्टाइड्स विविमेड में 50% हिस्सेदारी वहीं मौजूद स्ट्राइड्स फार्मा ग्लोबल को बेची जायेगी।
गौरतलब है कि संयुक्त उद्यम में हिस्सेदारी बिकवाली के जरिये विवमेड की भारत के अलावा शेष विश्व में बढ़ रहे एफडीएफ पोर्टफोलिओ पर अधिक ध्यान देने की है।
दूसरी तरफ बीएसई में विविमेड लैब्स का शेयर 22.75 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 22.30 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 23.65 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 0.15 रुपये या 0.66% की बढ़ोतरी के साथ 22.90 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 91.80 रुपये और निचला स्तर 21.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 जनवरी 2019)
Add comment