प्रमुख हिंदी दैनिक अखबार दैनिक जागरण (Dainik Jagran) की प्रकाशक जागरण प्रकाशन (Jagran Prakashan) के मुनाफे में 19.32% की गिरावट दर्ज की गयी।
पिछले कारोबारी साल की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 87.23 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का मुनाफा घट कर 70.37 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि कंपनी की शुद्ध आमदनी 598.06 करोड़ रुपये की तुलना में 2.63% की बढ़ोतरी के साथ 613.83 करोड़ रुपये रही।
जागरण प्रकाशन के मुनाफे में गिरावट मुख्य रूप से अखबारी कागज की कीमत में वृद्धि के कारण आयी है। कंपनी के कुल व्यय 477.08 करोड़ रुपये से 9.70% की वृद्धि के साथ 523.38 करोड़ रुपये के रहे। वहीं मुद्रण, प्रकाशन और डिजिटल खंड आमदनी 486.15 करोड़ रुपये से 1.73% की बढ़ोतरी के साथ 494.60 करोड़ रुपये और एफएम रेडियो कारोबार 76.18 करोड़ रुपये के मुकाबले 14.22% की वृद्धि के साथ 87.02 करोड़ रुपये रही।
साल दर साल आधार पर जागरण प्रकाशन की विज्ञापन आमदनी 439.04 करोड़ रुपये से 4.68% बढ़ कर 459.59 करोड़ रुपये की रही।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने जागरण प्रकाशन के नतीजों को कमजोर बताया है। ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक प्रिंट क्षेत्र में पिछड़ने के कारण कंपनी का प्रदर्शन खराब रहा। मगर रेडियो कारोबार ने ब्रोकिंग फर्म के अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया।
उधर बीएसई में जागरण प्रकाशन का शेयर शुक्रवार को 2.85 रुपये या 2.75% की कमजोरी के साथ 100.65 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 181.00 रुपये और निचला स्तर 100.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2019)
Add comment