खबरों के अनुसार आईएनजी ग्रुप (ING Group) कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में अपनी हिस्सेदारी घटायेगा।
खबर है कि नीदरलैंड का प्रमुख वित्तीय समूह शुक्रवार को ब्लॉक डील के जरिये भारतीय बैंक में 1.20% हिस्सेदारी बेच सकता है।
31 दिसंबर 2018 को आईएनजी मॉरीशस इन्वेस्टमेंट्स के पास कोटक महिंद्रा बैंक की करीब 3% हिस्सेदारी (5,84,53,476 शेयर) थी। अब आईएनजी ग्रुप 1,125-1,250 रुपये प्रति के भाव पर बैंक के 1.20% इक्विटी या 2.3 करोड़ शेयर बेच सकता है।
आईएनजी ग्रुप के हिस्सेदारी बेचने की खबर से कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। बैंक का शेयर बीएसई में 1,288.90 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 1,252.00 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे यह 46.15 रुपये या 3.58% की कमजोरी के साथ 1,242.75 रुपये के भाव पर है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 2,36,968.28 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2019)
Add comment