पूँजी बाजार सेवा प्रदाता कंपनी इंडियाबुल्स वेंचर्स (Indiabulls Ventures) की सहायक इकाई आईसीएफएल (ICFL) ट्रांसर्व (Transerv) में 42% हिस्सेदारी खरीदेगी।
बता दें कि आईसीएफएल की निवेश समिति ने एक या अधिक किस्तों में ट्रांसर्व की हिस्सेदारी खरीदने के लिए शेयर खरीद करार को मंजूरी दे दी है।
ट्रांसर्व एक डिजिटल भुगतान कंपनी है, जो उपभोक्ताओं और व्यवसायों को भुगतान उत्पाद प्रदान करती है। ट्रांसर्व कई प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट जारी करती है, जिनमें डेबिट कार्ड और डिजिटल वॉलेट शामिल हैं। आईसीफएल ट्रांसर्व की 42% हिस्सेदारी 167 रुपये प्रति शेयर की दर से 46 करोड़ रुपये में अधिग्रहित करेगी।
उधर बीएसई में इंडियाबुल्स वेंचर्स का शेयर 281.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह बढ़त के साथ 284.60 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 290.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
पौने 1 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 2.85 रुपये या 1.01% की वृद्धि के साथ 284.30 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 17,199.56 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 819.95 रुपये और निचला स्तर 238.00 रुपये रहा है। इंडियाबुल्स वेंचर्स के देश के 124 शहरों में दफ्तर मौजूद हैं। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2019)
Add comment