प्रमुख एफएमसीजी कंपनी कोलगेट पामोलिव (Colgate Palmolive) ने वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिये हैं।
कारोबारी साल 2017-18 की चौथी तिमाही में कमाये गये 188.8 करोड़ रुपये के मुकाबले कोलगेट पामोलिव का मुनाफा 4.7% की बढ़त के साथ 197.6 करोड़ रुपये रहा।
इसके अलावा कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,091.2 करोड़ रुपये के मुकाबले 5.76% अधिक 1,153.8 करोड़ रुपये, ऑपरेटिग लाभ 0.9% इजाफे के साथ 310.4 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन करीब 128 आधार अंकों की गिरावट के साथ 26.9% रहा।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार कोलगेट पामोलिव की आमदनी अनुमान के करीब, मगर मुनाफा अनुमानुसार कम रहा। ब्रोकिंग फर्म ने कंपनी की 1,192.2 करोड़ रुपये की शुद्ध आमदनी और 208 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
दूसरी तरफ बीएसई में कोलगेट पामोलिव का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 1,161.80 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 1,191.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 18.20 रुपये या 1.57% की वृद्धि के साथ 1,180.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 32,094.30 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 27 मई 2019)
Add comment