मिनिरत्न सरकारी मैंगनीज-अयस्क खनन कंपनी एमओआईएल (MOIL) को एक खदान के लिए पर्यावरण संबंधित मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी बालाघाट (मध्य प्रदेश) के उकवा में मैंगनीज अयस्क खदान में खनन कर रही है, जिसकी वार्षिक क्षमता 1.15 लाख टन की है। अब कंपनी को इसी में 48.974 हेक्टेयर क्षेत्र में 1.20 लाख टन प्रति वर्ष अतिरिक्त उत्पादन क्षमता के लिए मंजूरी मिली है।
इससे पट्टे पर मिले क्षेत्र की कुल रिजर्व अनुमानित क्षमता 38 लाख टन हो जायेगी, जबकि उकवा ब्लॉक की कुल उत्पादन क्षमता 2.35 लाख टन प्रतिवर्ष की हो जायेगी।
बीएसई में एमओआईएल का शेयर 151.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह मजबूती के साथ 153.50 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 153.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 11 बजे एमओआईएल के शेयरों में 0.40 रुपये या 0.26% की मामूली वृद्धि के साथ 151.80 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,910.50 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 201.00 रुपये और निचला स्तर 140.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 जून 2019)
Add comment