मंगलम सीमेंट (Mangalam Cement) का शेयर आज 20% की जोरदार तेजी के साथ ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया है।
कंपनी ने कल बाजार बंद होने के बाद नतीजे घोषित किये थे, जिनका असर आज इसके शेयर पर पड़ता दिख रहा है। पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में 15.25 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में मंगलम सीमेंट को 33.21 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।
इस दौरान सीमेंट उत्पादक कंपनी की शुद्ध आमदनी 254 करोड़ रुपये से 31% की बढ़त के साथ 333 करोड़ रुपये हो गयी। वहीं इसका एबिटा 4.5 करोड़ रुपये से कई गुना बढ़ कर 68 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 20% का आँकड़ा पार करके 20.4% पर पहुँच गया।
ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक मंगलम सीमेंट के नतीजे मजबूत और सभी मामलों में हमारे अनुमान से बेहतर रहे।
बीएसई में मंगलम सीमेंट का शेयर 219.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले वृद्धि के साथ 223.00 रुपये पर खुला और करीब सवा 11 बजे 263.25 रुपये के दैनिक ऊपरी सर्किट पर पहुँचा। करीब पौने 12 बजे यह 43.85 रुपये या 19.99% की बढ़त के साथ 263.25 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 702.71 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का ऊपरी स्तर 288.00 रुपये और निचला स्तर 174.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2019)
Add comment