पिरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) ने 800 करोड़ रुपये जुटाने का निर्णय लिया है।
हाल ही में कंपनी के निदेशक मंडल की प्रशासनिक समिति की बैठक हुई। कंपनी की प्रशासनिक समिति ने अपनी बैठक में 300 करोड़ रुपये के ओवर-सब्सक्रिप्शन विकल्प के साथ 500 करोड़ रुपये तक के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दे दी है।
उधर बीएसई में पिरामल एंटरप्राइजेज का शेयर 1,902.65 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 1,899.45 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 1,878.55 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब साढ़े 10 बजे यह 10.80 रुपये या 0.57% की वृद्धि के साथ 1,913.45 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 38,048.31 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 3,054.00 रुपये और निचला स्तर 1,651.80 रुपये रहा है।
पिरामल एंटरप्राइजेज, पिरामल ग्रुप की कंपनी है, जो स्वास्थ्य, लाइफ साइंसेज, ड्रग डिस्कवरी, हेल्थकेयर सूचना प्रबंधन, वित्तीय सेवा और रियल एस्टेट कारोबार में सक्रिय है। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2019)
Add comment