पिरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) ने 5,400 करोड़ रुपये जुटाने का निर्णय लिया है।
कंपनी यह रकम राइट्स इश्यू और अनिवार्य परिवर्तनीय डिबेंचरों के तरजीही आवंटन के माध्यम से जुटायेगी। इनमें 1,300 रुपये प्रति शेय के भाव पर 3,650 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू होगा, जबकि 1,750 करोड़ रुपये के परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित किये जायेंगे।
इनमें तरजीही आवंटन नवंबर के अंत तक और राइट्स इश्यू के फरवरी 2020 तक आने की उम्मीद है।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में पिरामल एंटरप्राइजेज का शेयर 9.45 रुपये या 0.59% की वृद्धि के साथ 1,599.85 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 31,812.48 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 2,795.95 रुपये और निचला स्तर 1,302.00 रुपये रहा है।
पिरामल एंटरप्राइजेज, पिरामल ग्रुप की कंपनी है, जो स्वास्थ्य, लाइफ साइंसेज, ड्रग डिस्कवरी, हेल्थकेयर सूचना प्रबंधन, वित्तीय सेवा और रियल एस्टेट कारोबार में सक्रिय है। (शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2019)
Add comment