खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें इंडियन ऑयल, भारती एयरटेल, क्वेस कॉर्प, वेलस्पन एंटरप्राइजेज और टीवीएस मोटर शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - इंडियन ऑयल, धनलक्ष्मी बैंक, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस, जिंदल सॉ, लौरस लैब्स, सिंडिकेट बैंक और वैभव ग्लोबल
आरपीजी लाइफ - कंपनी का मुनाफा 2.2 करोड़ रुपये से बढ़ कर 9.8 करोड़ रुपये रहा।
सोनाटा सॉफ्टवेयर - कंपनी का तिमाही मुनाफा 7.8% की वृद्धि के साथ 72.2 करोड़ रुपये रहा।
रैम्को इंडस्ट्रीज - तिमाही मुनाफा 39.8% बढ़ कर 50.6 करोड़ रुपये रहा।
भारती एयरटेल - रेटिंग एजेंसी फिच ने भारती एयरटेल को सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नकारात्मक वॉच रेटिंग पर रखा।
बालाजी एमाइंस - तिमाही मुनाफा 1.5% की वृद्धि के साथ 31.43 करोड़ रुपये रहा।
टीवीएस मोटर - कंपनी ने फ्लैगशिप टीवीएस आउटलेट खोलने के लिए ग्वाटेमाला, अल सल्वाडोर में कैडिसा के साथ भागीदारी की।
एमपीएस - जुलाई-सितंबर मुनाफा 4.6% की गिरावट के साथ 18.6 करोड़ रुपये रह गया।
वेलस्पन एंटरप्राइजेज - तिमाही मुनाफा 31 करोड़ रुपये से 53.5% लुढ़क कर 14.4 करोड़ रुपये रह गया।
क्वेस कॉर्प - कंपनी वेदांग सेलुलर में 18.71% तक शेयरधारिता बढ़ायेगी। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2019)
Add comment